बस्ती। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। रोज कमाकर खाने वाले परिवारों के समक्ष रोटी का संकट है। ऐसे में कुछ लोग गरीबों के लिये वरदान साबित हो रहे हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के अगौना, रमचन पुर, दुबौली, भैंसहटी आदि गांवों में घर घर जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति (गरीबों) में आलू,नमक,दाल, साबुन,मास्क, आदि वितरित किया गया । अति गरीब लोगों को आर्थिक सहायता भी दिया गया।
इस कार्य में डा. प्रेम त्रिपाठी के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक राम किशुन,विनय कुमार ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ