गरीबों में घर-घर जाकर बांटा पूडी सब्जी


बस्ती । कोरोना महामारी संकट और 21 दिन के लॉक डाउन को देखते हुये कोई व्यक्ति भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू के संयोजन में रेलवे स्टेशन रोड पर झुग्गी झोपडियों में रहने वाले गरीबों, निर्मली कुण्ड के निकट दिहाडी मजदूरों, बसफोडो के साथ ही डियूटी पर तैनात होमगार्डो, पुलिस  कर्मियों के बीच पूडी सब्जी का पैकेट वितरित किया गया।
नन्द किशोर साहू ने कहा कि संकट के इस समय में लोग     प्रधानमंत्री जी के आवाहन का शत प्रतिशत पालन करें, अपने घरों में रहे और किसी भी बाहर से या विदेशी नागरिक के आने पर स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को इसकी सूचना दें। उन्होने कहा कि जनपद वासियों का सामूहिक सहयोग का ही फल है कि बस्ती में अभी कोई मरीज कोरोना पाजिटिव नहीं मिल है। सबको मिलकर निगरानी करनी होगी।
लगभग 500 लोगों में पूडी सब्जी का वितरण करते करने वालों में जितेन्द्र यादव, सुमित साहू, भल्लू गुप्ता, गौतम कसौधन आदि ने सहयोग किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ