बस्ती । कोरोना महामारी से बचाव के लिये 21 दिनों के लिये घोषित लॉक डाउन के बीच लोग एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। गरीबों में भोजन, मास्क, सेनेटाइजर वितरण के साथ ही मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी अनेक सामाजिक संगठन और समाजसेवी सामने आये हैं। इसी कड़ी में शोसल क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में शुक्रवार को आनन्द नगर कटरा मोहल्ले में लोगों में मास्क वितरित कर उन्हें समान दूरी, सुरक्षा आदि की जानकारी दी गई।
क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, महामंत्री अमर सोनी ने समर्थ लोगों का आवाहन किया कि संकट के इस समय में लोगों की जितना संभव हो मदद करें और उन्हें बतायें कि लॉक डाउन का अक्षरशः पालन करें। कोरोना जैसे जान लेवा बीमारी को एक दूसरे से दूर रहकर परास्त किया जा सकता है। यदि विदेश या बाहर से कोई व्यक्ति आया हो तो उसे जांच कराने में सहयोग करें या प्रशासन को सूचना दें।
0 टिप्पणियाँ