कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लागू लॉकडाउन के बावजूद लोगों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से लोग अपने-अपने घरों को पैदल ही निकल रहे हैं। इस बीच पिछले तीन दिनों में एक लाख लोग उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश्ग दिए हैं कि इन लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए। इतना ही नहीं दिल्ली से आने वाले लोगों को नोएडा के तीन स्टेडियम में रखने को कहा गया है। साथ ही सभी लोगों के खाने पीने से लेकर आवश्यक सुविधायें मुहैया करवाने के भी निर्देश हैं।
बस्ती। कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन है। महानगरों की धुआं उगलती फैक्ट्रियों में ताला लग गया है। वहां के कामगार व श्रमिकों के हाथ अब खाली हैं। महानगरों में अब उनका ठौर नहीं रह गया। ऐसे में यह लोग अपने गांव की ओर रुख कर दिए हैं। जो जिस हाल में है उसी हाल में पैदल गांव की दहलीज तक पहुंचना चाहता है। 22 व 24 मार्च को दिल्ली व अन्य महानगरों से चला ऐसा जत्था शनिवार को बस्ती पहुंचा। यहां बड़े वन पर बसों व छोटे वाहनों ने इन्हें उतार दिया। इसी प्रकार 21, 22 व 24 मार्च को दिल्ली से कप्तानगंज अपने घरों के लिए बड़ी संख्या में लोग कूच कर दिए। बड़े वन चौराहे पर पहुंचे तमाम यात्री बस की छतों पर बैठकर दो दिन की यात्रा के बाद यहां आ सके हैं। इनकी जांच के लिए चौराहे पर ही डॉक्टरों की टीम थर्मल स्कैनिंग कर रही है, जबकि कप्तानगंज में तमाम लोगों को पुलिस ने सीएचसी पर पहुंचा कर जांच कराई।
लॉकडाउन के बीच बृहस्पतिवार को भानपुर तहसील क्षेत्र में करीब 17 लोग निजी बस से मुंबई से पहुंचे। मुंबई से कुछ लोगों के आने की सूचना मिलते ही सोनहा पुलिस व मेडिकल टीम उन्हें ट्रैस करने लगी। उनकी चिकित्सीय जांच की गई।
बस्ती । लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 65 तक पहुंच गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बुरे हालात नोएडा जिले के हैं। नोएडा में अब तक कोरोना वायरस के 27 केस पॉजिटिव पाए गए है।
28 मार्च दिन शनिवार प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा बुरा रहा। शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव केस मिले। 14 में से 9 नोएडा, चार मेरठ और वाराणसी में एक मामला सामने आया है। वहीं, आगरा में अब तक 10, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, मेरठ में 5, पीलीभीत व वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।
लखनऊ में पिछले पांच दिनों के भीतर कोई भी मरीज नहीं मिला है। वहीं, नोएडा में 15 से ऊपर मरीज पिछले 3 दिनों के भीतर मिल चुके हैं. चिकित्सकों ने आशंका व्यक्त की है कि नोएडा में कम्युनिटी ट्रांसफर भी हो रहा है। राज्य संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि शनिवार तक कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों से आए 50,040 यात्रियों की पहचान की गई। इसके अलावा विदेश से आए 49,488 लोगों की पहचान की गई है। इनमें से 8171 यात्रियों की शनिवार तक पहचान की गई है। सभी को होम क्वारंटीन में रखा गया है। पलायन बनी बड़ी समस्या कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लागू लॉकडाउन के बावजूद लोगों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से लोग अपने-अपने घरों को पैदल ही निकल रहे हैं। इस बीच पिछले तीन दिनों में एक लाख लोग उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश्ग दिए हैं कि इन लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए। इतना ही नहीं दिल्ली से आने वाले लोगों को नोएडा के तीन स्टेडियम में रखने को कहा गया है। साथ ही सभी लोगों के खाने पीने से लेकर आवश्यक सुविधायें मुहैया करवाने के भी निर्देश हैं।
0 टिप्पणियाँ