बस्ती जिला प्रशासन सर्तक, चप्पे-चप्पे पर है नजर, जिले में कोरोना पाजिटिव नहीं

 


आपकी इच्छा शक्ति कोरोना वायरस को रोक सकती है, कृपया अपने घरों में ही रहे, घर से बाहर ना निकले, ना किसी को निकलने दें, गांव /शहर में कोई भी ब्यक्ति विदेश या दुसरे प्रदेश या शहर से आये तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को  दे, खुद भी बचें और अपने गांव और शहर को कोरोना महामारी से बचायें ।


कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना, फोन नं० 05542-287774 पर दें -जिलाधिकारी


बस्ती । बस्ती जिले में कोई भी व्यक्ति कोविड - 19 पाजिटिव नहीं है । आज आई सात रिपोर्ट भी भी निगेटिव ही है । यह हमारे जिले के लिए राहत की बात है ।
एसीएमओ. डा. फखरेयार हुसेन ने बताया कि जिले से नौ कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच में गये थे, जिनमें प्राप्त हुई सात रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं ।



जिले से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के भेजे गए सैम्पल में से सात की रिपोर्ट गुरुवार सुबह तक सीएमओ कार्यालय को मिल चुकी है। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि सभी सातो रिपोर्ट निगेटिव है। अभी दो रिपोर्ट आनी हैं । उन्होंने बताया कि जो भी मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं, सभी की हालत ठीक है। अभी तक जिला कोरोना मुक्त है। रोकथाम के सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे


 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ