आगरा से पैदल आ रहे लोग रुधौली पहुंचे

 


बस्ती। आगरा में छोला भटूरे की दुकान लगाने वाले सिद्धार्थ नगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नईडहर गांव के 4 लोगों को एक साथ आज रुधौली नगर पंचायत से होते हुए बसतपुर के पास देखा गया। उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि परसों ही हम आगरा से पैदल निकले हैं। इनमें श्यामचन्द पुत्र राम सेवक, कमलेश निषाद पुत्र राम सेवक, रामपाल निषाद पुत्र सत्यराम निषाद, अनिल यादव पुत्र राम शरण रुधौली कस्बे से होते हुए अपने गृह जनपद सिद्धार्थ नगर में पहुंचने वाले थे। उन्हें रोक कर पानी पिलाया गया। और कोरोना के बचाव के लिए जिलों की सीमा पर लगाये गए पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी गयी। फिर इन सभी को आराम से अपने घर जाने को कहा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ