सात अप्रैल तक कोरोना मुक्त हो जाएगा प्रदेश -मुख्यमंत्री

तेलंगाना 


मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना सात अप्रैल तक कोरोना मुक्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अभी 70 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जिनमें 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राव ने कहा कि सभी जरूरी कार्रवाई के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, अभी 58 लोगों का इलाज चल रहा है। 25937 लोग जो विदेशों से आए हैं, उन्हें सरकारी अधिकारियों की निगरानी में रखा गया है। उनका क्वारंटीन समय सात अप्रैल को खत्म हो जाएगा। अगर कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो सात अप्रैल तक राज्य कोरोना से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान खुद पर संयम रखना बहुत जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ