लॉकडाउन को सही से लागू न करवा पाने में असफल रहे सरकारी अफसरों पर गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को सही तरीके से लागू करने असफल रहे सरकारी अफसरों पर गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय ने रविवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जबकि दो को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती जिसके चलते लोगों को खतरा पैदा हुआ।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव यातायात और प्रिंसिपल सचिव वित्त को निलंबित कर दिया गया है। इनमें प्रिंसिपल सचिव वित्त के पास डिविजनल कमिश्नर का कार्यभार भी था। इसके अलावा दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं लैंड एंड बिल्डिंग और एसडीएम सीलमपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनके खिलाफ लॉकडाउन को सही से लागू न करवा पाने के कारण ये कार्रवाई की गई है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'यह नोटिस किया गया है कि इन अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के चेयरपर्सन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराना था। यह समिति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गठित की गई थी। मगर प्रथम दृष्टया ये अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं। गृह मंत्रालय ने बताया कि ये अधिकारी लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा को सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में आनंद विहार बस अड्डे पर जो भीड़ एकत्र हुई और इस पूरे मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव यातायात दिल्ली सरकार ने अपने कर्तव्य में लापरवाही बरती इसके साथ ही इन अधिकारियों ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगातार उमड़ रही भीड़ की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ