लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेंगा- राजीव गौबा

नयी दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 1047 हो गई है। इसमें 95 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में भर्ती मरीजों की संख्या 924 है।

कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर लोगों में भ्रम कि स्थिति है कि क्या लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ाई ज सकती है। इन्ही अफवाहों का खंडन करते हुए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि मुझे ऐसी रिपोर्टों को देखकर हैरानी हुई, लॉकडाउन का विस्तार करने की ऐसी कोई योजना नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ