नई दिल्ली। केंद्र की ओर से कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक के बाद देशभर के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पलायन करने वालों का क्वारंटाइन सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि,ये लोग अपने गावों और शहरों में पहुंचकर वहां के लोगों को किसी तरह से संक्रमित होने का खतरा पैदा न कर पाएं। दरअसल, पिछले तीन दिनों से दिल्ली समेत कई महानगरों में जो मजदूरों के पलायन की तस्वीरें आई हैं, उसने भारत सरकार के कान खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद सरकार ने अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है, दुनिया के लगभग170 देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन कोरोना ने सबसे अधिक नुकसान इटली को पहुंचाया है। इटली में कोरोना वायरस से अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, ये संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है, तो वहीं भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है, पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है।
देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के 979 मामले सामने आए हैं, मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस से 979 लोग संक्रमित है, इनमें से 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ