बस्ती । कोराना संक्रमण से बचाव के लिये निरन्तर प्रयास जारी है। शोसल क्लब अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में शनिवार को आनन्दनगर कटरा के मलिन बस्ती और रौता चौराहा के विवेकानन्द कालोनी में लोगों को सांसद एवं क्लब संरक्षक हरीश द्विवेदी की ओर से उपलब्ध कराये गये मास्क का वितरण किया गया।
क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, दीपक गौड़, अमर सोनी, अखण्ड पाल आदि ने लोगों को मास्क वितरित करते हुये बचाव के उपाय की जानकारी दी। बताया कि यदि लोगों ने स्वेच्छा से 21 दिन के लॉक डाउन का स्वंय गंभीरता से पालन न किया तो स्थिति गंभीर हो सकती है। छूआछूत की इस बीमारी में लोगों से दूर रहना ही बचाव का सबसे सही तरीका है। इस भ्रम में न रहें कि बस्ती में कोई कोराना पाजिटिव नहीं मिला है। जरा सी लापरवाही लोगों का जान जोखिम में डाल सकती है। इसलिये सचेत रहे।
0 टिप्पणियाँ